जागृति पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का भव्य आयोजन बच्चों की खुशियों, उत्साह और रंगारंग गतिविधियों से भरकर एक यादगार अवसर बन गया, जहाँ सुबह कार्यक्र्रम की शुरुआत शिक्षकों द्वारा बच्चों का तिलक कर गर्मजोशी से स्वागत करने से हुई, जिसने पूरे विद्यालय वातावरण को अपनापन, उल्लास और उत्सव की भावना से भर दिया। इस विशेष दिवस में विद्यालय स्टाफ की ऊर्जा से भरी, रोचक और बच्चों से जुड़ाव पैदा करने वाली एंकरिंग ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा, जिसमें हर गतिविधि को इतने आकर्षक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया कि बच्चे मंच पर बिना किसी झिझक के अपनी प्रतिभा दिखाते रहे। विद्यालय के प्रांगण में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कल्पनाशक्ति का बेहतरीन प्रदर्शन किया, तो वहीं फन गेम्स ने उनके अंदर टीमवर्क, खेल-भावना और आनंद का समावेश किया। क्विज़ प्रतियोगिता में बच्चों की ज्ञान क्षमता और त्वरित सोच चमककर सामने आई, जबकि डांस और सिंगिंग प्रस्तुतियों ने पूरे विद्यालय को तालियों, उत्साह और संगीत की लहरों से भर दिया। सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया, जिससे उनकी मेहनत और प्रतिभा को उचित पहचान मिली और उनके चेहरे गर्व से खिल उठे।

प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता पंत ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि बाल दिवस केवल मनोरंजन का पर्व नहीं, बल्कि बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि हर बच्चे को समान अवसर, सुरक्षित वातावरण और सीखने की आज़ादी मिलनी चाहिए, क्योंकि बच्चों की मुस्कान ही किसी भी राष्ट्र की असली पूँजी होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से ईमानदारी, मेहनत, अनुशासन और सच्चाई के पथ पर चलने का आग्रह किया, ताकि वे न केवल अपने परिवार का बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सकें। अंत में विद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्या और समस्त स्टाफ ने सभी बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनकी खुशियों, प्रगति और उज्ज्वल भविष्य की कामना की, जिससे यह समारोह मस्ती, सीख, उत्साह और अविस्मरणीय पलों से भरा एक सफल आयोजन बन गया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
