मुख्यमंत्री ने गलत नाम सुनते ही फेंका पर्चा, मंच पर मचा हलचल—कार्यक्रम में फिर बिना कागज़ के लिया सभी का नाम

भुजियाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने गलत नाम लिखे हुए एक पर्चे के कारण गुस्सा जताया। कार्यक्रम के दौरान उस वक्त अचानक हलचल मच गई, जब मुख्यमंत्री ने विशिष्ट अतिथियों के नाम वाले पर्चे से पढ़ते हुए जिलाध्यक्ष का नाम गलत ले दिया। उन्हें जैसे ही गलती का एहसास हुआ, उन्होंने पल भर में ही उस पर्चे को हवा में उछालकर एक तरफ फेंक दिया और तंज भरे अंदाज़ में कहा कि ऐसे पर्चे का क्या फायदा जिसमें नाम ही गलत हों। दरअसल संबोधन शुरू होने से पहले किसी ने विशिष्ट व अति विशिष्ट अतिथियों के नाम लिखकर वह पर्चा विधायक राजकुमार भगत को थमाया था, फिर वही पर्चा सांसद अजय भट्ट के पास पहुंचा और दोनों ने उसी में लिखे नाम पढ़े। बाद में कागज मुख्यमंत्री के हाथ तक पहुंच गया। कई नाम पढ़ने के बाद जब गलत उच्चारण हुआ तो सीएम ने पर्चा छोड़ दिया और इसके बाद पूरे कार्यक्रम में बिना किसी लिखावट के, खुद की याददाश्त के आधार पर सभी लोगों के नाम लेकर संबोधित किया। हालांकि यह कागज किसने तैयार किया था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया, लेकिन प्रदीप बिष्ट का नाम लेने के तुरंत बाद सीएम द्वारा पर्चा फेंकने की घटना को लेकर मंच के आस-पास मौजूद लोग अलग-अलग तरह की राजनीतिक और प्रशासनिक व्याख्याएं करते रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment