खटीमा–मझोला मार्ग की खराब हालत पर निर्माण कार्य शुरू न होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में की गई कड़ी फटकार का तत्काल असर देखने को मिला। पिछले एक महीने पहले इस सड़क के जीर्णोद्धार का टेंडर पूरा हो चुका था, लेकिन कार्य लगातार लटका हुआ था। मुख्यमंत्री ने अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को इस मार्ग का निरीक्षण किया और सड़क की दुर्दशा देखकर अधिकारियों से स्पष्ट रूप से नाराजगी जताई। उन्होंने मौके पर ही एनएचएआई और संबंधित अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए कि बिना किसी देरी के तुरंत काम शुरू किया जाए।मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद शुक्रवार को एनएचएआई एक्शन मोड में नजर आया और सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया। साइट इंजीनियर भुवन गहतोड़ी ने बताया कि पहले चरण में मिलिंग मशीन से स्क्रैपिंग का काम शुरू कर दिया गया है, जिसके बाद आगे मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री की सख्ती और तत्परता के बाद अब सड़क निर्माण का काम शुरू होने से लोगों में राहत और उम्मीद की भावना दिखाई दे रही है।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
