देहरादून में बिल्डरों और शराब कारोबारियों पर आयकर छापेमारी समाप्त; कई बैगों में दस्तावेज जब्त

देहरादून में रियल एस्टेट और शराब कारोबार से जुड़े प्रमुख व्यापारियों पर आयकर विभाग की कई दिनों से जारी छापेमारी शनिवार देर रात आखिरकार समाप्त हो गई। विभाग की सभी टीमें कार्रवाई पूरी करने के बाद वापस लौट गईं, लेकिन उनके साथ लौटे कई बैगों ने पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना दिया। सूत्रों के अनुसार इन बैगों में छापेमारी के दौरान व्यापारियों के आवासों और दफ्तरों से कब्जे में लिए गए बड़ी मात्रा में महत्वपूर्ण दस्तावेज, लेन-देन के रिकॉर्ड, और वित्तीय कागजात शामिल हैं।आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने मंगलवार सुबह एक साथ यह बड़े पैमाने की छापेमारी शुरू की थी। कार्रवाई रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, विजेंद्र पुंडीर, और इंदर खत्री के ठिकानों पर की गई। इसके साथ ही शराब व्यवसाय से जुड़े कमल अरोड़ा और प्रदीप वालिया के परिसरों पर भी जांच दल पहुँचा। विभाग ने न केवल इन कारोबारियों, बल्कि उनसे जुड़े दो अकाउंटेंट्स की भी वित्तीय गतिविधियों की गहन जांच की।इस व्यापक अभियान के तहत देहरादून में 16 स्थानों और दिल्ली में 04 ठिकानों पर एक साथ रेड की गई। कई दिनों तक चली इस कार्रवाई में आयकर विभाग ने तमाम कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड, खातों का विवरण और संभावित बेनामी लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। विभाग इन दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगाएगा कि आय स्रोतों और वास्तविक निवेश के बीच कोई गड़बड़ी या कर चोरी की आशंका है या नहीं।शहर के कारोबारी गलियारे में यह छापेमारी चर्चा का प्रमुख विषय बनी रही। अब विभाग द्वारा दस्तावेजों की जांच पूरी होने के बाद अगले कदमों का इंतजार किया जा रहा है, जो कई बड़े खुलासे सामने ला सकते हैं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment