काशीपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33.44 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी पकड़ा, एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा गया

उधमसिंहनगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता मिली, जब 14 नवंबर 2025 की रात ढकिया रायपुर रोड स्थित फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल संख्या UK 18 F–2571 को रोका गया और तलाशी में 33.44 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेश तथा पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी की पहचान महेंद्र कुमार, पुत्र रामलाल, निवासी ग्राम ध्याननगर, थाना जसपुर, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई, जो स्मैक का अवैध परिवहन कर रहा था। पुलिस ने मौके से स्मैक और वाहन दोनों को कब्जे में लेकर कोतवाली काशीपुर में FIR नंबर 474/2025 धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी को आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सुनील सुतेड़ी (प्रभारी एसओजी काशीपुर), उप निरीक्षक हेमचंद तिवारी, उप निरीक्षक गणेश पांडे, हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार तथा कांस्टेबल हरीश शामिल रहे, जिन्होंने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई सफलतापूर्वक अंजाम दी। पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ऐसे अभियान लगातार और सख्ती से जारी रहेंगे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment