ग्राम गांधीनगर में एक दिवसीय कृषक गोष्टी का आयोजन

काशीपुर। गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र ने ग्राम गांधीनगर में एक दिवसीय कृषक गोष्टी का आयोजन किया। गोष्टी को संबोधित करते हुए गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने नव घोषित सट्टा नीति के विषय में किसानों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ना बुवाई उत्तम बीज का चुनाव करने, नवीनतम तकनीक के आधार पर गन्ना की कृषि करने एवं गन्ना कृषकों को खेत में बीमारी के लक्षणों को केंद्र के वैज्ञानिकों को प्रेषित करने के बारे में अवगत कराया। केंद्र के वैज्ञानिक अधिकारियों ने भी कृषकों को उन्नतशील प्रजातियों के बारे में जागरूक करते हुए कीट एवं रोग प्रबंधन के विषय में भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार, प्रमोद कुमार सहित गन्ना विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक एवं महिला कृषक मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment