‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के 5 वर्ष पूर्ण—मुख्यमंत्री धामी बोले, मिशन मोड में ड्रग-फ्री उत्तराखंड; मेजर शैतान सिंह के बलिदान को नमन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य सेवक सदन में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के पांच वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2020 में शुरू किया गया यह अभियान देश को नशे की सामाजिक बुराई के खिलाफ संगठित करने का बड़ा संकल्प है, जिसे आगे बढ़ाते हुए राज्य सरकार ड्रग-फ्री उत्तराखंड के लक्ष्य को मिशन मोड में लागू कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अभियान के वार्षिकी कैलेंडर का विमोचन किया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया और उपस्थित जनसमूह को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि पिछले चार वर्षों में नशा नेटवर्क से जुड़े 6,000 से अधिक आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और 200 करोड़ रुपये से अधिक के नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारत-चीन युद्ध के नायक, परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह को उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका अदम्य साहस और शौर्य भारतीय सैनिक परंपरा की अमर प्रेरणा है।—अगर चाहो इसे और छोटा, तेज, TV-बाइट स्टाइल या डिजिटल पोर्टल फॉर्मेट में भी बदल देती हूँ।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment