:प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया, जिस पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने उद्योगों के अनुकूल नीतियां बनाकर ऐसा वातावरण तैयार किया है जिसमें सभी को प्रदेश के समग्र विकास में साझेदार बनना होगा। उन्होंने ऊधम सिंह नगर को औद्योगिक विकास का मुख्य केंद्र बताते हुए कहा कि किच्छा के खुरपिया फार्म क्षेत्र में एक हजार एकड़ भूमि पर इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी स्थापित की जा रही है, जिसके साथ ही यहां सेटेलाइट एम्स और औद्योगिक स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड में निवेश को लेकर बड़े औद्योगिक घरानों ने मजबूत रुचि दिखाई है और सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में ऐसे बड़े और उच्च गुणवत्ता वाले उद्योग स्थापित हों जो रोजगार, आर्थिक वृद्धि और क्षेत्रीय विकास—तीनों को नई दिशा दें।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
