उत्तराखंड सरकार ने प्राथमिक शिक्षकों के 1649 पदों पर बड़ी भर्ती की घोषणा की है, जिसके लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा और इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर 2025 तय की गई है, साथ ही आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इस पद के लिए आवेदकों के पास डीएलएड के साथ स्नातक और उत्तराखंड टीईटी उत्तीर्ण प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है, जबकि आयु सीमा 21 से 42 वर्ष निर्धारित की गई है और आयु की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी, तथा अधिकतम आयु में छूट राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जिलों को 9 नवंबर 2025 से पहले आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिनमें पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जैसे जिलों में प्रक्रिया पहले ही प्रारंभ हो चुकी है; बेसिक शिक्षा निदेशक अजय नौटियाल ने बताया कि भर्ती राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 और RTE दिशानिर्देशों के तहत की जा रही है, जिसमें इस वर्ष छात्र–शिक्षक अनुपात (PTR) पर विशेष फोकस रहेगा ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। वेतनमान की बात करें तो चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रतिमाह का आकर्षक वेतन प्रदान किया जाएगा, जिससे यह भर्ती राज्य के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण अवसर साबित होगी।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
