काशीपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री अलका पाल के काशीपुर महानगर अध्यक्ष बनने के बाद उपजे विरोध के स्वर अब धीरे-धीरे थमते दिखाई दे रहे हैं। अलका पाल ने महानगर अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के वरिष्ठों के घर-घर पहुंच रूठे हुए को मनाने की कवायद तेज कर दी है। जिसमें वह काफी हद तक सफल भी होती दिखाई दे रही हैं। वहीं उन्हें कई जो पूर्व में विरोध के स्वर अलाप रहे थे अब उनका आशीर्वाद भी मिलता दिखाई दे रहा है। बीते दिनों अलका पाल ने मनोज अग्रवाल, संदीप सहगल, अर्पित मेहरोत्रा, त्रिलोक सिंह अधिकारी आदि कई कांग्रेसियों के घर पहुंच उन्हें मनाकर मिठाई खिलाते हुए जहां उनका आशीर्वाद लिया। वहीं अलका पाल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रदेश सचिव अरूण चौहान के निवास पर पहुंच उनके गिले शिकवे भी दूर करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। अरूण चौहान ने भी अलका पाल को मिष्ठान खिलाते आशीर्वाद देते हुए पार्टी को मजबूत कर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का परचम फहराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर त्रिलोक सिंह अधिकारी समेत चौहान परिवार मौजूद रहा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
