केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में शिक्षण और गैर-शिक्षण श्रेणी के 14,967 पदों पर भर्ती के लिए टियर-1 परीक्षा की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार परीक्षा 10 और 11 जनवरी 2026 को देशभर के निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2025 से चल रही है और आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर 2025 तय की गई है, जबकि उम्मीदवार CBSE, KVS और NVS की आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध आवेदन लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती में KVS के 9,126 और NVS के 5,841 पद शामिल हैं, जिनमें सहायक आयुक्त, प्रधानाचार्य, वाइस प्रिंसिपल, PGT, PGT (आधुनिक भारतीय भाषा), TGT, TGT (तीसरी भाषा), लाइब्रेरियन, प्राथमिक शिक्षक (PRT) और विभिन्न गैर-शिक्षण पद सम्मिलित हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्र, परीक्षा शहर, विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम और ई-एडमिट कार्ड की जानकारी उम्मीदवारों के लॉगिन पोर्टल पर समय-समय पर अपडेट की जाएगी। चयन प्रक्रिया बहु-स्तरीय होगी, जिसमें टियर-1 लिखित परीक्षा, कुछ पदों के लिए कौशल परीक्षण, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और अंत में चिकित्सा परीक्षण शामिल होगा, जिसके आधार पर योग्य उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
