सहकारिता मेला स्थानीय अर्थव्यवस्था को देगा नई ताकत: सीएम धामी, महिला समूहों को 17.71 करोड़ की सहायता

हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सहकारिता मेले को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारिता मेला लोगों में सहयोग की भावना को मजबूत करने के साथ ही पर्यटन, स्थानीय संस्कृति और अर्थव्यवस्था को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि इस मेले से सहकारी समितियों, स्वयं सहायता समूहों और महिला समूहों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार मिलेगा, जिससे उत्पादकों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ होगा।मुख्यमंत्री ने मेले में स्थापित विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत महिला समूहों को 17.71 करोड़ रुपये के चेक वितरित किए। उन्होंने बताया कि सहकारिता को राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अलग से सहकारिता मंत्रालय की स्थापना की है। इसी दिशा में राज्य सरकार भी सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत है।धामी ने कहा कि राज्य में 800 नए पैक्स गठित किए गए हैं तथा मंडुवा (मडुवा) की MSP बढ़ाकर किसानों को राहत दी गई है। दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, मछली पालन, फूल उत्पादन सहित अन्य आजीविका गतिविधियों के लिए 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सहकारी समितियों और स्वयं सहायता समूहों को हर स्तर पर प्राथमिकता दी जा रही है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कुमाऊंनी लोक गायक गिरीश बर्गली के नए गीत का विमोचन भी किया। सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला सहकारिता क्षेत्र के विस्तार और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईंअपने संबोधन में सीएम धामी ने राज्य सरकार की कई प्रमुख उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कैंसर संस्थान निर्माण, हल्द्वानी रिंग रोड, हल्द्वानी–लालकुआं बाईपास, नगर निगम क्षेत्र की सड़कों के सुधारीकरण, पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए 1000 एकड़ भूमि हस्तांतरण, जमरानी बांध परियोजना, हल्द्वानी-मुंबई के बीच लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन सेवा, एस्ट्रो पार्क, खेल विश्वविद्यालय, लिगेसी वेस्ट प्रबंधन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजना, 450 वाहनों की क्षमता वाली बहुमंजिला पार्किंग और इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी विकास कार्यों का उल्लेख किया।कार्यक्रम को सफल और प्रभावी बताते हुए मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि सहकारिता मेला स्थानीय उत्पादों, संस्कृति और पर्यटन को नई पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment