काशीपुर। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का काशीपुर की माटी से विशेष जुड़ाव था। चार दशक पूर्व वह अक्सर कुंडेश्वरी के भोगपुर स्थित फार्म पर समय व्यतीत करने के लिए आया करते थे। दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए 30 नवंबर की शाम 4:00 बजे तीर्थ द्रोणासागर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केजीसीसीई के पूर्व अध्यक्ष एवं काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान अभिनेता धर्मेंद्र पर फिल्माए गए कुछ सुपरहिट गाने एवं उनके अविस्मरणीय डायलॉग याद किए जाएंगे। इसी को लेकर शुक्रवार को केजीसीसीआई के अध्यक्ष राजीव घई ने पुलिस अधीक्षक स्वप्पन किशोर सिंह से मुलाकात की और श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए विशेष आग्रह किया। भावुक हुए घई ने कहा की स्मृतियों में अभिनेता धर्मेंद्र सदैव जीवंत रहेंगे। उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के निधन को देश के लिए अपूर्णनीय क्षति बताया।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
