काशीपुर। काशीपुर में लगभग पांच दशक से पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय पत्रकार की भूमिका निभाते चले आ रहे साध्य दैनिक दशानन के स्वामी अनिरुद्ध निझावन जी का बीमारी के चलते आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही पूरा काशीपुर शोक में डूब गया। यहां बता दे की अलीगंज रोड स्थित ग्राम फसियापूरा निवासी वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध निझावन का पिछले एक माह से स्वास्थ्य खराब चल रहा था, आज उन्होंने अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली, उनके निधन की खबर लगते ही काशीपुर मीडिया सेंटर के समस्त पदाधिकारी व सदस्य गणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है, साथ ही काशीपुर वा आसपास के विभिन्न संगठनों ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले श्री निझावान का अचानक चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए एक क्षति मानी जा रही है। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को किया जाएगा।
संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263
