काशीपुर। एक बार फिर मानपुर रोड स्थित एक कालोनी में गुलदार की मूवमेंट ट्रैक हुई है। कालोनीवासियों में भय का माहौल बना हुआ है। वहां पर लगे पिंजरे में गुलदार नहीं फंस सका। मानपुर रोड़ स्थित नमोघर कालोनी में एक घर के सीसीटीवी कैमरे देर रात करीब 1:30 बजे एक गुलदार दिखाई दिया है। जो वहां पर मौजूद एक कुत्ते का पीछा कर रहा था। फुटेज में दिख रहा है कि गुलदार के आने से पहले कुत्ता वहां से भाग गया। सुबह से ही सीसीटीवी फुटेज देखकर कलाेनी में रहने वालों में गुलदार की चहलकदमी से भय का माहौल व्याप्त है। इसकी शिकायत उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी देवेंद्र रजवार से भी की है। उन्होंने बताया कि मानपुर क्षेत्र में जिस जगह से गुलदार आता है, वहां पर पिंजरा काफी समय से लगा हुआ है। लेकिन गुलदार उसमें फंस नहीं सका है। टीम की गश्त आसपास की कालोनियों में भी बढा दी गई है। वन अधिकारी ने लोगों से देर रात बाहर न घूमने की अपील की है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263