काशीपुर। सहायक अध्यापक सोमपाल प्रजापति के पुत्र धीरज कुमार प्रजापति द्वारा एक साथ चार चार परीक्षाएं पास करना निश्चित उनकी कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। अपने माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले धीरज कुमार ने बताया कि सबसे पहले उनका चयन देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक मे असिस्टेंट मैनेजर सिस्टम आईटी ऑफिसर के पद पर हुआ है। उसके बाद उन्होंने आईबीपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक मे भी उसी पद पर सफलता प्राप्त की है। ऐसे समय में जब बेरोजगारी अपने चरम पर है, एक साथ दो-दो परीक्षाओं में चयन होना बड़े गर्व की बात है। उनकी कामयाबी का सिलसिला यहीं नहीं रुका उन्होंने अभी हाल ही में कम्प्यूटर साइंस में नेट की परीक्षा पास कर असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी के लिए क्वालीफाई कर लिया है। साथ ही उन्होंने कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में नेट की परीक्षा भी पास की है। एक साथ चार चार परीक्षायें पास कर धीरज कुमार बहुत खुश हैं। धीरज कुमार ने हाईस्कूल की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज काशीपुर से, इंटरमीडिएट पंडित पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज जसपुर से, बीटेक इन कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट से तथा एम टेक इन कम्प्यूटर साइंस जीबी पंत प्रोद्योगिकी संस्थान पंतनगर से किया है। इससे पूर्व वह एक एमएनसी कम्पनी में नेटवर्क इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। इसका सारा श्रेय उन्होंने अपनी कडी मेहनत, अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। धीरज के पिता श्री प्रजापति ने बताया कि यदि बच्चे पूरी ईमानदारी, और लगन के साथ मेहनत करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। धीरज की कामयाबी पर उनके मित्रें समेत क्षेत्र वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाईयां दी।








संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263