काशीपुर स्थित जागृति पब्लिक स्कूल में श्रमिक दिवस के अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में कार्यरत श्रमिकों एवं कर्मचारियों का हृदयपूर्वक सम्मान किया गया और उनके समर्पण व निष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय की समर्पित श्रमिकाएं सुश्री रेखा और सुश्री ऊषा देवी का विशेष रूप से अभिनंदन किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उन्हें प्रशस्ति-पत्र, उपहार तथा सुंदर गुलदस्ते भेंट किए गए। यह सम्मान पाकर उनके चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे।कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों को श्रम के महत्व के बारे में बताया गया और यह समझाया गया कि समाज के निर्माण में श्रमिकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती बबीता पंत जी, श्री कौशल किशोर पंत सहित समस्त शिक्षकगण एवं स्टाफ़ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से यह संकल्प लिया कि वे जीवन में श्रम का महत्व समझेंगे और हर श्रमिक को सदैव सम्मान की दृष्टि से देखेंगे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी का योगदान सराहनीय रहा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263