काशीपुर। ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज परिसर में मेधावी छात्र रत्न पुरस्कार समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलेज ने उन प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, जिन्होंने उत्तराखड कक्षा 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। आज समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने सभी प्रतिभावान बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज के ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही हमारे राज्य और देश का भविष्य हैं। इनका उत्साहवर्धन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। ऐसे आयोजनों से न केवल विद्यार्थियों को प्रेरणा मिलती है, बल्कि अन्य छात्र भी परिश्रम के लिए प्रेरित होते हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा काशीपुर, बाजपुर, रामनगर, जसपुर समेत विभिन्न क्षेत्र से चयनित सैकड़ों छात्र- छात्राओं को ‘मेधावी छात्र रत्न’ के रूप में प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति भी देखने लायक थी। पूरा माहौल तालियों की गूंज और उत्साह से सराबोर रहा। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने कहा, हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नेतृत्व की भावना का विकास करना है। यह पुरस्कार मेहनत और लगन का प्रमाण है। समारोह के अंत में कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि हम विद्यार्थियों की मेहनत को पहचानें और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। यह पुरस्कार केवल सम्मान नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी का प्रतीक भी है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की इंस्टिटड्ढूशनल हेड प्रतिमा सिंह, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, शिक्षकगण, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।













संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263