अस्पताल के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत के मामले में आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा

काशीपुर। रेलवे लाइन के किनारे हुई अस्पताल के कम्प्यूटर ऑपरेटर की मौत के मामले में आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। टांडा चौकी क्षेत्र में बीती 30 अप्रैल की रात रेलवे लाइन के किनारे अस्पताल के कंप्यूटर आपरेटर का शव मिला था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। टांडा चौकी क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्वर्गीय सोहनलाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 30 अप्रैल को उसका भाई मुरादाबाद रोड स्थित एक हॉस्पिटल में डड्ढूटी करने के लिए गया था। अस्पताल में उसकी तनख्वाह 30 हजार रुपए प्रतिमाह थी, लेकिन अस्पताल के संचालक के द्वारा पिछले लगभग 2 साल से उसकी तनख्वाह नहीं दी जा रही थी। 30 अप्रैल के दिन भी उसके भाई ने अस्पताल संचालक से अपनी तनख्वाह मांगी, तो उसने 2 बजे का टाइम दिया था। लेकिन उसके भाई को शाम 4 बजे तक उसकी तनख्वाह नहीं मिली। जिसके बाद वह घर आया और उसने सारी बात उसको बताई। कहा कि शाम को वह फिर वापस अस्पताल जाएगा। इसके बाद वह वापस अस्पताल गया। लेकिन फिर वापस नहीं आया। उसको आशंका है कि उसके भाई को अस्पताल संचालक व उसके साथियों ने वेतन की धनराशि न देने की नीयत से मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था। जिससे कि वह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आराेपी अस्पताल संचालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। बाकी तथ्यों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment