काशीपुर। आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले भर में शराब की अधिकृत दुकानों पर आकस्मिक छापे मार कर ओवर रेट व अनियमितताओं की जांच की गई, इस दौरान जसपुर और काशीपुर में शराब की दुकानों पर ओवर रेट लिए जाने के साथ ही कई अनियमितताएं उजागर हुई जिसकी रिपोर्ट जिला आबकारी अधिकारी को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जिले की अधिकृत शराब की दुकानों में छापेमारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई, इन टीमों ने गोपनीय तरीके से दुकानों से शराब की खरीदारी करवाई।आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह के नेतृत्व में जसपुर पहुंची आबकारी विभाग की टीम ने करीब एक दर्जन दुकानों पर आकस्मिक छापे मारे, इस दौरान टीम ने गोपनीय तरीके से स्थानीय लोग लोगों के माध्यम से शराब की खरीदारी करवाई, इसी दौरान धर्मपुर चौराहे की अंग्रेजी शराब की दुकान पर ओवर रेट लिए जाने का मामला सामने आया। टीम ने दुकान का निरीक्षण किया तो अन्य भी कई अनियमितताएं देखने को मिली। आबकारी विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र की 11 अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों की चेकिंग की तो कई दुकानों पर घोर अनियमितताएं और मनमानी देखने को मिली। कहीं पर निरीक्षण पंजिका गायब थी तो कहीं दुकानों के बाहर रेट लिस्ट नहीं लगी थी। कई दुकानों पर पुरानी रेट लिस्ट चस्पा थी जिस पर पूर्व में रहे आबकारी निरीक्षक का मोबाइल नंबर अंकित था। पूरा ब्यौरा तैयार कर जिला आबकारी अधिकारी को भेज दिया गया है। रामनगर में तैनात आबकारी निरीक्षक उमेश पाल के नेतृत्व में आबकारी विभाग की एक टीम में काशीपुर क्षेत्र की अधिकृत शराब दुकानों पर छापेमारी की इस दौरान कई दुकानों पर गोपनीय खरीदारी करवाकर ओवर रेट के मामले पकड़े और कई दुकानों पर अनियमिताएं पकड़ी। इस मामले में जानकारी मांगने पर टीम में शामिल आबकारी निरीक्षक उमेश पाल ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया, इतना ही कहा कि रिपोर्ट जिला आबकारी को भेज दी गई है।













संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263