चोरी की तीन बाईकों के साथ दो शातिर चोर गिरफ़्तार

काशीपुर। पुलिस ने चोरी की तीन बाईकों के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्रतार करने में सफलता पायी है। बतादें कि बीती 1 मई को मौहल्ला कानूनगोयान निवासी अनमोल शर्मा के घर के बाहर से व आईटीआई क्षेत्र के खाईखेड़ा निवासी तारा चन्द्र की चैती मेले से बाईक चोरी होने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कोतवाल अमर चंद्र शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए तथा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। इसी क्रम में बीती शाम उपनिरीक्षक गिरीश चन्द्र द्वारा पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर ईदगाह के पास से अभियुक्त रितेश कुमार उर्फ निक्का पुत्र तेजपाल निवासी काली माता मन्दिर रोड मौहल्ला भूप सिंह, जसपुर तथा विशाल दिवाकर उर्फ कालू पुत्र रघुवीर दिवाकर निवासी सैनिक कालोनी पशुपति बिहार थाना आईटीआई को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से तीन चोरी की बाईकें बरामद की। कोतवाल एसी शर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध थानों में चोरी से संबंधित 6-7 मुकदमें पूर्व में पंजीकृत है। उन्होंने बताया कि दोनो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, एसएसआई अनिल जोशी, एसआई गिरीश चन्द्र व विपुल जोशी, एएसआई प्रकाश बोरा, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, महेन्द्र सिंह व विजय गोस्वामी शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment