अभियान के दूसरे दिन भी महुआखेड़ा गंज में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

काशीपुर। प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान चलाया। जहां पर टीम ने महुआखेड़ा गंज में सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया है। शनिवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। अब ऐसी भूमि को प्रशासन अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में महुआखेड़ा गंज में रकबा 0-295 हेक्टेयर, 210 मिनी में सरकारी बंजर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर सीमांकन और पिलर लगाए गए। इसके अलावा महुआखेड़ा गंज में ही खसरा नंबर 461 रकबा 0-008 हेक्टेयर की पिलर से हदबंदी की गई है। बताया कि भूमि को कब्जे में लेकर नगर पालिका प्रशासन की सुपुर्दगी में सौंपी जा रही है। इधर, प्रशासन की टीम ने महुआखेड़ा गंज में राशन कार्ड का सत्यापन अभियान चलाकर 132 राशनकार्डों का सत्यापन किया। जिसमें 9 पर कार्रवाई की गई।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment