काशीपुर। कौन कह सकता है कि जो बच्चे मंच पर इतना शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं वे बेचारे तो ना कुछ बोल सकते हैं और ना कुछ सुन सकते हैं। उनके साथ प्रकृति ने कितना अन्याय किया। इन्हें जरूरत है हमारे प्यार की और दुलार की।जी हां बीती रात नजार था पीरुमदारा के पास स्थित गांव बसई में यू एस आर इन्दू समिति द्वारा संचालित मूक बधिर बच्चों के विद्यालय का। विश्व मदर्स डे पर यह बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जमकर झूमे और अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथियों के लिए स्वागत गीत भी गाया और डांस भी किया। इन्हें देखकर नहीं लग रहा था कि गाने की जिस आवाज पर यह थिरक रहे हैं वह आवाज इनकी नहीं किसी और की है। अधिकांश बच्चों की स्थिति यही है, और जो थोड़ा बहुत बोल भी लेते हैं वह भी अपनी बात पूरी तरह नहीं समझा पाते। इशारों इशारों में ही इनकी बात समझनी पड़ती है। धन्य है इनके शिक्षक और शिक्षिकाएं तथा इनका रखरखाव करने वाली संस्था के प्रबंधक जो इतनी लगन और दृढ़ इच्छा से इन बच्चों की इतनी सेवा करते हैं कि यह अपने जीवन में संघर्ष करने की स्थिति में है और हमारी जरूरत के अनेक सामान भी बनाते हैं इस सामान को खरीद कर भी हम उनकी मदद कर सकते हैं। मदर्स डे पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशीपुर के महापौर दीपक बाली और डी बाली ग्रुप की डायरेक्टर उर्वशी दत्त बाली रहे जिन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इन बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजमेंट डायरेक्टर संदीप रावत पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सोहन सिंह ब्वायज सुपरीटेंडेंट अभिषेक शर्मा, गर्ल्स सुपरीटेंडेंट अनुप्रिया शर्मा प्रधानाचार्य कमला तिवारी प्रोग्राम को ऑर्डिनेटर ज्योति रावत एवं प्रतिभाग करने वाले बच्चों में दीपा, जिया, इशू, आरुषि, निर्मल, तन्नू, आदि शामिल रहे।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263