काशीपुर जनपद उधमसिंहनगर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाते हुए काशीपुर पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश और पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा की गई चेकिंग के दौरान आज दिनांक 22 मई 2025 को फातमा मस्जिद के पास बांसफोड़ान क्षेत्र में एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 4.62 ग्राम अवैध स्मैक (हैरोइन) बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त की पहचान जाहिद पुत्र रफीक, निवासी मोहल्ला किला बांसफोड़ान, काशीपुर, उधमसिंहनगर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में मु.अ.सं. 225/25 धारा 8/21 एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपी को विधिक कार्यवाही के उपरांत आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में कोतवाली काशीपुर के प्रभारी निरीक्षक श्री अमर चंद शर्मा, उपनिरीक्षक मनोज धौनी और कांस्टेबल सचिन कुमार की भूमिका सराहनीय रही। काशीपुर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के सौदागरों के खिलाफ जारी सख्त अभियान का हिस्सा है, जिससे क्षेत्र में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी रोक लगाने में मदद मिल रही है।














संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263