प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल के प्रदेश सचिव रवि पपने के दो हमलावर पुलिस गिरफ्त में, तीसरा फरार

काशीपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल में प्रदेश सचिव व कुमाऊं संयोजक पर हुए हमले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार करने में सफलता पायी है। जबकि हमले का एक और आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्रत से बाहर है। गिरफ्रतार आरोपी अयान शेख शातिर व आपराधिक किस्म का है जिसके ऊपर पूर्व में लूट,चोरी व मारपीट आदि के 12 मुकदमें दर्ज है। आज आईटीआई थाने में घटना का खुलासा करते हुए सीओ दीपक कुमार ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात घर जाते समय सैनिक कालोनी निवासी रवि पपनै पर गिरीताल स्थित एक निजी अस्पताल के पीछे तीन लोगों ने उन पर हमला कर दिया था जिसकी वीडिया बनाकर वायर भी कर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो टीमों का गठन कर सीसीटीवी फुटेज व घटना में सम्मलित अज्ञात लोगों की शिनाख्त हेतु मैनुयल रूप से सुरागरसी पतारसी करते हुए वादी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर अयान शेख पुत्र जावेद निवासी जसपुर खुर्द कोर्ट के पास, सौरभ दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी जसपुर खुर्द व हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा जसपुर खुर्द द्वारा कारित की गई। उक्त घटना का मुख्य अभियुक्त अयान शेख है जो काफी शातिर व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध पूर्व से लूट, चोरी व मारपीट आदि के 12 मुकदमें पंजीकृत है। पुलिस ने उक्त घटना में सम्मलित अयान शेख व सौरव दिवाकर को चैती मैदान से हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक लड़के से उनका विवाद होने पर रवि पपैन ने उस लड़के का पक्ष लिया था इस बात को लेकर रंजिश के चलते बीती 16 जून की रात्रि अपने साथी हर्षित राणा के साथ मिलकर बाईक से कृष्णा अस्पताल की तरफ जाते हुए रवि पपनै को अकेला मिलने पर अपनी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर कपड़ा बांधकर उसके साथ मारपीट की, जबकि उनका तीसरा साथी हर्षित बाईक पर ही बैठा था। आरोपियों न बताया कि उक्त घटना की वीडियो किसने बनाई उसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है। पुलिस नेे दोनों आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल हर्षित की तलाश शुरू की है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक पुष्कर दत्त भट्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला व गिरीश विद्यार्थी शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment