आबकारी विभाग का कच्ची शराब पर छापेमारी अभियान जारी, लहन नष्ट कर कच्ची शराब की बरामद

काशीपुर। आबकारी विभाग का अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने छापेमारी में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट किया। काशीपुर व बाजपुर की जॉईंट टीम ने नैनीताल परिक्षेत्र के उप आबकारी आयुक्त विवेक सोनकिया के नेतृत्व में एवं जिला आबकारी अधिकारी एनआर जोशी के निर्देशानुसार ग्राम बरखेड़ी काशीपुर, ग्राम कलियावाला जसपुर समेत कई अन्य जगहों पर छापेमारी की। दबिश के दौरान बरखेड़ी क्षेत्र में चल रही अवैध कच्ची शराब की दो भट्टियाें को नष्ट करते हुए 2 अभियोग आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर मौके पर 5000 लीटर लहन नष्ट किया। टीम में उप आबकारी आयुक्त विवेक सौनकिया के अलावा आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी, आबकरी निरीक्षक बाजपुर, उप आबकारी निरीक्षक आसीस सिद्दीकी, प्रधान आबकारी सिपाही कैलाश भट्ट, पवन कंबोज एवं आबकारी सिपाही और सुनीता कंबोज मौजूद रहे। आबकारी निरीक्षक दिवाकर चौधरी ने बताया अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment