देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य की शिक्षा और ग्रामीण विकास व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा और ऐतिहासिक कदम उठाया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की महत्त्वपूर्ण बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए। इस बैठक में ‘उत्तराखंड विशेष शिक्षा शिक्षक सेवा नियमावली 2025’ को अनुमोदन प्रदान किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 135 विशेष शिक्षा शिक्षक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। यह फैसला उन सैकड़ों विद्यार्थियों के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है, जो लंबे समय से विशेष योग्यताओं वाले शिक्षकों की कमी के कारण समुचित शिक्षा से वंचित थे। इस नियमावली के लागू होने से राज्य में समावेशी और संवेदनशील शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी, साथ ही शिक्षकों को भी एक स्थायी और सम्मानजनक करियर का अवसर प्राप्त होगा।कैबिनेट बैठक में एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर लिया गया, जिसे विधिवत रूप से बुलाने की अनुमति दी गई है। सत्र की तिथि और स्थान की औपचारिक घोषणा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा की जाएगी। यह सत्र न केवल नीतिगत मसलों को गति देगा, बल्कि राज्य के विकास से जुड़े कई अहम विषयों पर भी चर्चा का मंच बनेगा।इसके अतिरिक्त, मंत्रिमंडल ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तृतीय चरण को राज्य में प्रभावी रूप से लागू करने की स्वीकृति प्रदान की है। इस राष्ट्रीय महत्व की योजना को धरातल पर उतारने के लिए सरकार ने पंचायती राज विभाग को मुख्य क्रियान्वयन एजेंसी नियुक्त किया है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय निर्माण, ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन, जल संरक्षण और ग्रामीण स्वच्छता के अन्य महत्वपूर्ण आयामों पर कार्य करेगा। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए स्वच्छता अभियान को उत्तराखंड की धरती पर और अधिक गति देने वाला साबित होगा।इन निर्णयों से यह स्पष्ट है कि उत्तराखंड सरकार राज्य की सामाजिक, शैक्षिक और ग्रामीण बुनियादी संरचना को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री धामी की नीतिगत सोच और दूरदर्शिता राज्य को समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर कर रही है। आने वाले दिनों में इन नीतियों के क्रियान्वयन से प्रदेश में न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में भी राज्य की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक मजबूत होगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263