प्रमुख उद्योगपति पवन अग्रवाल बने केजीसीसीआई के अध्यक्ष, नवगठित कार्यकारिणी के साथ चैम्बर को नए आयाम देने का संकल्प


काशीपुर। कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (केजीसीसीआई) की वार्षिक आम सभा चैम्बर हाऊस, काशीपुर में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का संचालन चैम्बर के महासचिव आर. के. गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर परं चैम्बर की वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ जिसमें पवन अग्रवाल अध्यक्ष, रमेश कुमार मिड्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंकित बंसल कोषाध्यक्ष, नितिन अग्रवाल महासचिव तथा विकास अग्रवाल, भास्कर शर्मा, अश्वनी छाबड़ा, बी वी श्रीधर, विकास सिंह, राजीव कुमार गोयल, नरेश कुमार घई, संजय कुमार अदलखा, संजय अग्रवाल, आलोक कुमार गोयल, अभिषेक अग्रवाल, दुर्गेश मोहन, शरत गोयल, संजय कुमार सिंह व राजीव जिंदल सदस्य चुने गये।ज्ञातव्य हो कि चैम्बर की कार्यकारिणी का कार्यकाल 01 जुलाई से 30 जून तक होता है। इस अवसर पर चैम्बर अध्यक्ष अशोक बंसल द्वारा वर्ष 2024-25 में सम्पन्न क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया तथा महासचिव आर के गुप्ता द्वारा वर्ष भर के लेखे-जोखे की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री बंसल ने कहा कि चैम्बर अध्यक्ष के रूप में आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के परिणामस्वरूप मेरा वर्ष 2024-25 का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुका है। इसके लिए मैं वर्ष 2024-25 की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों, निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार संगल, सभी पूर्व अध्यक्षों एवं चैम्बर के समस्त सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। मुझे यह अवगत कराते हुए अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी सदस्यों के सक्रिय सहयोग के परिणामस्वरूप चैम्बर की गतिविधियाँ सम्पन्न हुईं। उन्होंने बताया कि वर्ष भर में कुल 12 प्रबंधन समिति की बैठकें सम्पन्न हुईं, जिनमें से अधिकांश रूद्रपुर, काशीपुर और सितारगंज में आयोजित की गईं। इन बैठकों में चैम्बर के प्रमुख फैसलों, नीतियों, और उद्योग जगत से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। चैम्बर ने कई बार उत्तराखंड सरकार, पावर कॉर्पोरेशन, श्रम विभाग, पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड, और अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ मीटिंग्स की। इनमें मैथनॉल मुद्दे, जीएसटी, श्रम निरीक्षण, पर्यावरण अनुपालन, और उद्योगों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा हुई। विभिन्न विषयों जैसे ईपीआर/प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, जल संसाधन अनुपालन, जीएसटी में बदलाव, उत्पाद गुणवत्ता मानक, साइबर सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता, निर्यात प्रोत्साहन, और एमएसएमई से जुड़े मुद्दों पर वेबिनार और सेमिनार आयोजित किए गए। उद्योग और शिक्षा जगत के बीच संवाद के लिए इण्डस्ट्री-अकादमिया डायलॉग आयोजित किया गया, जिसमें कॉलेज और उद्योग प्रतिनिधियों ने भाग लिया। युवाओं के लिए रोजगार मेले, प्रशिक्षण कार्यक्रम, और प्रधानमंत्री अपरेंटिस मेले आयोजित किए गए, जिनसे युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए। स्टार्टअप जागरूकता सेमिनार, इनोवेशन फेस्टिवल, और उद्यमिता पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। बजट सत्र, सरकारी योजनाओं, नीतिगत सुझाव, और उद्योग हितैषी नीतियों पर चर्चा के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल और फिजिकल बैठकें शामिल थीं। उद्योगों द्वारा सीएसआर गतिविधियों पर बैठकें और समुदाय कार्यक्रम आयोजित किए गए। निर्यात प्रोत्साहन, एमएसएमई आउटरीच, और आरएएमपी योजना पर कार्यशालाएं आयोजित की गईं तथा मशीन टूल्स एक्सपो, ऑटोमेशन प्रदर्शनी, और तकनीकी मेले आयोजित किए गए, जिनमें उद्योग जगत के नवीनतम उत्पाद और तकनीक प्रदर्शित की गईं। एसआईडीबीआई के साथ एमओयू साइन किया गया। ईएसटीसी के साथ एमओयू साइन किया गया। एनएसआईसी के सहयोग से विभिन्न कम्पनियों में 100 से भी अधिक युवकों को रोजगार प्रदान किया गया। चैम्बर की आधिकारिक वेबसाइट का उच्च स्तरीय पुनर्डिजाईन कराया गया, जिसे अब राष्ट्रीय स्तर के बड़े औद्योगिक संगठनों की तर्ज पर आधुनिक, सुलभ एवं व्यवसायिक रूप में प्रस्तुत किया गया है। सदस्यों के सुझाव के अनुरूप इसे और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। टैरिफ और अन्य मुद्दों पर सार्वजनिक सुनवाई आयोजित की गई। नवनियुक्त जिला मजिस्ट्रेट, एसएसपी और अन्य अधिकारियों का स्वागत किया गया। श्री बंसल ने बताया कि कुमायूँ गढ़वाल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री ने वर्ष 2024-25 में उद्योग, शिक्षा, सरकार, और समुदाय के बीच संवाद, नीति निर्माण, प्रशिक्षण, नवाचार, और सामाजिक उत्तरदायित्व से जुड़ी कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित कीं। इन गतिविधियों का उद्देश्य उद्योग जगत की समस्याओं का समाधान, युवाओं को रोजगार, और राज्य के आर्थिक विकास में योगदान देना था। बैठक में चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार जिंदल, विकास जिंदल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, राजीव घई, नरेश घई, अनूप सिंह द्वारा चैम्बर के विकास एवं उद्योगों के हित में नई कार्यकारिणी को अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री पवन अग्रवाल द्वारा अपने सम्बोधन में आश्वासन दिया गया कि वे राज्य में उत्तर प्रदेश के सामान ही एक नई औद्योगिक पॉलिसी के लिए राज्य स्तर के साथ-साथ केन्द्र स्तर पर भी प्रयास करेंगे। चैम्बर के विकास हेतु चैम्बर की सदस्य संख्या को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर आलोक कुमार गोयल, विनीत कुमार संगल, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार जिंदल, विजय कुमार जिंदल, विकास जिंदल, राजीव घई, मदन मोहन जिंदल, देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, एसके मित्तल, नवीन झांजी, तुषार अग्रवाल, एस के हिंजर, जसबीर सिंह गोराया, विशाल गर्ग, विनीत अजीत सरिया, पुष्पेन्द्र मोहन सिंघल, पुनीत सिंघल, पी एस चौहान, मनोज अरोरा, रमेश उपाध्याय, विक्रांत चौधरी, विवेक अग्रवाल, अमित गर्ग, एस ए सिद्दीकी, शादाब आलम, शहजाद आलम, विवुध रावल, मयंक अग्रवाल, मो. नासिर अहमद, प्रवीन राणा, बाँके बिहारी गोयंका, सुखदेव सिंह भल्ला, आनन्द द्विवेदी, हरजीत सिंह सहोता, निशांत कुमार आर्या, राजेन्द्र राठी, राजेश नारद, मुनेश बंसल, तनुज अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, मान सिंह, नरेश कुमार गुप्ता, अमित सिंगला, गुरप्रीत सिंह, अपूर्व जिंदल, के पी सिंह, आदेश गुप्ता, आशीष गोयल, राजेश गौतम, सुरेश चन्द अग्रवाल, हैदर अब्बास, आर बी बिरादर, राजू गावा, मुदित अग्रवाल एवं अन्य विभिन्न उद्यमी उपस्थित थे।


Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment