पंचायत चुनाव में चांदपुर की ग्राम प्रधान सीट पर तारावती की मजबूत दावेदारी

काशीपुर। एक बार फिर उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सर गर्मियां तेज हो चली हैं । हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी थी, जिस पर दोबारा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव को हरी झंडी दे दी है। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधानो के चेहरों पर एक बार फिर मुस्कुराहट आ गई है। इसी क्रम में त्रिस्तरीय चुनाव में जिन लोगों ने चुनाव लड़ने की मन में ठानी थी वह पुन चुनाव मैदान में सक्रिय हो गए हैं। बात करें चांदपुर गांव की जो सामान्य महिला सीट है, यहां पर कई दावेदार अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं, लेकिन यहां पर प्रबल दावेदार पूर्व में जिला पंचायत लड़ चुके कमलेश कुमार की धर्मपत्नी तारा वती इस सीट पर सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मानी जा रही हैं। इनका मानना है कि अगर ग्रामीणों ने उन्हें चुना तो वह गांव की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाएगी और उसका निराकरण भी करेगी ऐसा उनका कहना है। उन्होंने कहा कि अगर वह ग्राम प्रधान बनती है तो सबसे पहली प्राथमिकता उनकी बारात घर, पंचायत भवन , स्वास्थ्य सेवाएं, सड़कों, नालियों और कूड़ा निस्तारण की होगी उन्होंने कहा कि यहां के ग्रामीण काफी समय से इन समस्याओं से जूझते चले आ रहे हैं इन समस्याओं का निराकरण व ग्राम प्रधान बनने पर अवश्य कराएगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment