देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को अपनी सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों का स्मरण करते हुए प्रदेशवासियों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के सफल क्रियान्वयन को सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि “यूसीसी हमारा चुनावी संकल्प था और हमने उस संकल्प को निभाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने उत्तराखंड की जनता के सामने यह वादा रखा था कि हम राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे, और हमने उसे पूरा किया।” गौरतलब है कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना जिसने 27 जनवरी को यूसीसी को लागू कर एक ऐतिहासिक पहल की। धामी सरकार इस कानून को राज्य के सामाजिक ताने-बाने में समरसता और समानता का प्रतीक मानती है, और इसे सरकार की पारदर्शिता तथा प्रतिबद्धता का प्रमाण भी बताया जा रहा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263