काशीपुर। काशीपुर के गेबिया नाले पर अतिक्रमण होने से संबंधित क्षेत्र में हर साल मानसून में कई कॉलोनियां जलमग्न हो जाती हैं। इस संबंध में कई लोगों ने सीएम पोर्टल व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद प्राधिकरण, राजस्व व नगर निगम की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गेबिया नाले का निरीक्षण कर अतिक्रमण को चिह्नित किया। इसके बाद नगर निगम को आदेश दिए कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाएं। एसडीएम कार्यालय में गेबिया नाले की भूमि पर हुए अतिक्रमण और इस संबंध में पूर्व में सीएम पोर्टल व प्रशासनिक अधिकारियों से की गई शिकायतों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद डीडीए उपाध्यक्ष जय किशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, चकबंदी अधिकारी विशन लाल सिंह व राहुल शर्मा ने नगर निगम की टीम के साथ गेबिया नाले का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही ड्रोन के जरिये भी अतिक्रमण का जायजा लिया गया। इस दौरान टीम ने 11 अतिक्रमण को चिह्नित किया। एडीएम ने नगर निगम के एसएनए को तत्काल अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया। बता दें कि गेबिया नाला कचनालगाजी से मानपुर, लक्ष्मीपुर पट्टी होते हुए बैलजुड़ी तक जाता है। अतिक्रमण होने से बारिश का पानी सुचारु रूप से निकल नहीं पाता है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में गेबिया नाला पर हो रहे अतिक्रमण को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए थे। बताया कि नोटिस जारी करने के बाद अतिक्रमणकारियों को सुनवाई का मौका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण के भवन निर्माण मानकों के अंतर्गत नाले के तट से न्यूनतम पांच मीटर दूरी पर भवन निर्माण कार्य करना अनुमन्य है। उन्होंने बताया कि गेबिया नाले के आसपास बनाए गए भवन प्राधिकरण के भवन निर्माण नियमावली के अनुरूप नहीं होने के कारण इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियो में हड़कंप मच गया।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263