रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई, जिसमें जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान के कुल 4568 पदों के सापेक्ष कुल 8678 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नामांकन प्रक्रिया दो जुलाई से प्रारंभ हुई थी, जिसका अंतिम दिन शनिवार रहा। अंतिम दिन सुबह आठ बजे से ही नामांकन स्थलों पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी और दिन चढ़ते ही विभिन्न केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। जिला मुख्यालय रुद्रपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन भरे गए, जबकि खटीमा, सितारगंज, बाजपुर, जसपुर, काशीपुर एवं गदरपुर के विकासखंड मुख्यालयों पर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चली। दोपहर बाद तक अभ्यर्थियों की संख्या में तेजी आई और कई नामांकन केंद्रों पर शाम चार बजे के बाद तक प्रक्रिया जारी रही। नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। अब नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया सात जुलाई से नौ जुलाई तक संबंधित नामांकन केंद्रों पर की जाएगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263