देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साधु-संतों का छद्म वेश धारण कर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे असुर कालनेमि ने साधु का भेष लेकर छल किया था, वैसे ही आज कई “कालनेमि” धार्मिक भेष में समाज को गुमराह कर रहे हैं।मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि सनातन धर्म की आड़ में ठगी या लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सनातन संस्कृति की गरिमा की रक्षा, जनभावनाओं के सम्मान और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।हाल के दिनों में प्रदेश में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें साधु के भेष में लोगों, खासकर महिलाओं के साथ ठगी की घटनाएं हुई हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि कोई व्यक्ति, चाहे वह किसी भी धर्म से हो, इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाया जाए, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263