काशीपुर। शहर की गेबिया नाले पर अतिक्रमण करने वालों की पैमाइश का कार्य शुरू हो गया। लगभग एक सप्ताह पहले प्राधिकरण, राजस्व, नगर निगम और चकबंदी की टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर अतिक्रमण चिह्नित किया था। बीती तीन जुलाई को एसडीएम कार्यालय में गेबिया नाले की भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर बैठक का आयोजन हुआ था। इस दौरान बताया गया कि गेबिया नाला कचनालगाजी से मानपुर, लक्ष्मीपुर पट्टी होते हुए बैलजुड़ी तक जाता है। अतिक्रमण होने से बारिश का पानी निकल नहीं पाता है। गेबिया नाले पर अतिक्रमण को लेकर सीएम पोर्टल और प्रशासनिक अधिकारियों से पूर्व में शिकायत की है। बैठक में मौजूद डीडीए उपाध्यक्ष जय किशन, एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदौला, चकबंदी अधिकारी विशन लाल सिंह और राहुल शर्मा ने नगर निगम टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान देखा कि गेबिया नाले पर अतिक्रमण हुआ है। इस दौरान ड्रोन से अतिक्रमण को चिह्नित किया गया।एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पूर्व में बीते बृहस्पतिवार से प्राधिकरण, राजस्व, नगर निगम और चकबंदी की टीम ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण की पैमाइश शुरू कर दी है। पैमाइश के बाद चिह्नित अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी होंगे। गेबिया नाले के आसपास बने भवन निर्माण नियमावली के अनुरूप नहीं है। इसलिए इनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जल्द शुरू कर दी जाएगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263