काशीपुर से सट्टे ग्राम किलावली की इस बार ग्राम प्रधान की सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित की गई है। इसमें कई दावेदारों ने अपनी ताल ठोकी है और सभी अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं, लेकिन जब मीडिया की सर्वे टीम ग्राम किलावली पहुंची तो पता चला कि लगभग 1300 वोट वाली यह सीट वास्तव में एक चौंकाने वाली सीट नजर आ रही है । इस सीट पर सबसे मजबूत सीट गुरमेल सिंह की पत्नी सोनी कौर की मानी जा रही है। जिसका मुख्य कारण है सोनी कौर एक शिक्षित महिला है और उनको जानकारी है कि विकास कार्य कैसे कराए जाते हैं। सरकार की योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचाया जाएगा उसकी सारी जानकारी सोनी कौर को उपलब्ध है। वह चाहती हैं अगर जनता ने उनको अपना आशीर्वाद दिया तो वह गांव की कायाकल्प करने में पीछे नहीं हटेगी । पत्रकारों से वार्ता करते हुए सोनी कौर ने बताया कि ग्राम की सम्मानित जनता ने उन्हें इस बार ग्राम प्रधान बनाया तो वह ग्राम प्रधान के पद पर आने के बाद जो पिछले बचे हुए सारे कार्य है उनको वह प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करेंगी। यहां यह भी बता दे की उनका पूरा परिवार समाज सेवा से जुड़ा हुआ है, बिना किसी पद के रहते उन्होंने गांव के लिए अनेक कार्य किए हैं, जिसको भूलाया नहीं जा सकता। इस दौरान उन्होंने जनता से क्या कुछ कहा देखिए सोनी कौर की जुबानी

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263