केजीसीसीआई ने बैठक का आयोजन कर उद्योगों के सामने आ रही परेशानियों पर विचार किया

काशीपुर। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने बैठक का आयोजन कर उद्योगों के सामने आ रही परेशानियों पर विचार किया। समस्या के समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित किए। बाजपुर रोड स्थित एक होटल सभागार में केजीसीसीआई की बैठक की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने की। उन्होंने उद्योगों के सामने आ रहीं समस्याओं पर चर्चा की। निराकरण के लिए उद्यमियों से सुझाव आमंत्रित किए। उन्होंने कहा कि सुझाव मिलने के बाद अध्ययन करके उन समस्याओं को संबंधित विभाग और शासन को भेजा जाएगा। इस दौरान उद्योगों में हो रहे पावर कट, महुआखेड़ा गंज के औद्योगिक आस्थानों की सड़कें, स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था पर चर्चा हुई। पुराने उद्योगों के नक्शे पास न होने के कारण अग्निशमन विभाग से एनओसी मिलने में आ रही परेशानी से अवगत कराया। साथ ही मंडी टैक्स अधिक वसूलने, मंडी लाइसेंसों का नवीनीकरण न होने पर विचार हुआ। औद्योगिक आस्थानों में पुराने भूखडों को फ्री होल्ड करने, प्लाईवुड उद्योगों को कृषि आधारित उद्योगों में वर्गीकृत करने, जीएसटी के रिफंड समय से नहीं मिलने की बात उद्यमियों ने रखी। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर की ओर से उठाए गए बिंदुओं पर शासन और विभागीय स्तरों से समाधान मिलता है। बताया कि सितारगंज के 18 उद्योगों को पीसीबी की ओर से बंदी का नोटिस दिए जाने पर चैंबर के प्रयासों से उन्हें बंद होने से बचाया गया था। चेबर अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2003 में चेबर के प्रयास से केंद्र से औद्योगिक पॉलिसी मिलने पर यहां कई उद्योगों की स्थापना हुई। अब राज्य में उद्योगों के सामने निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। इस समस्या पर यूपीसीएल को ध्यान देना चाहिए। यहां पर देवेंद्र कुमार अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजीव घई, योगेश कुमार जिंदल, विजय कुमार जिंदल, मदन मोहन दिंल, विकास जिंदल, विनीत कुमार संगल, विकास अग्रवाल- आलोक कुमार गोयल, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment