काशीपुर। आईटीआई पुलिस ने बाईक सवार दो नशा तस्करों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। आईटीआई पुलिस ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ठोस कार्रवाई करते चैकिंग के दौरान बांसखेड़ा फ्रलाई ओवर के पास से एक बाईक पर सवार दो तस्करों को गिरफ्रतार कर उनके कब्जे से 1 किलो 492 ग्राम चरस बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम दिग्विजय सुयाल पुत्र रमेश चन्द्र सुयाल निवासी ग्राम सुयाल बाड़ी थाना भवाली जिला नैनीताल व दूसरे ने नरेश चन्द्र पुत्र हरीश चन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम सिरमौली पोस्ट चौनलिया थाना भतरौंजखान जिला अल्मोड़ा बताया। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। पुलिस ने दोनों आरोपयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आज न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, पैगा चौकी प्रभारी दीवान सिंह बिष्ट, एसआई शंकर सिंह बिष्ट, कांस्टेबल सुरेश चन्द्र, दिनेश तिवारी, भुपेन्द्र सिंह शामिल रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263