महापौर दीपक बाली का नगर के पार्षदों ने किया अभिनंदन

काशीपुर। शायद ही लोकतंत्र में ऐसा मौका कभी आता होगा जो आज काशीपुर नगर निगम में देखने को मिला। पूरा सदन महापौर का अभिनंदन करते हुए नजर आया। यहां ना कोई बीजेपी का पार्षद था और न कांग्रेस का या निर्दलीय। थे तो बस सब एक परिवार के सदस्य। अपने प्रति पार्षदों का यह प्यार देखकर मेयर दीपक बाली भी भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि पार्षदों के इस प्यार ने मुझे अंतरात्मा तक प्रभावित किया है। मैं उनके इस प्यार और सम्मान को कभी नहीं भूलूंगा। प्रदेश के यशस्वी एवं युवा हृदय सम्राट तथा विकास की दूरदर्शी सोच रखने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्नेह सहयोग एवं आशीर्वाद के चलते महापौर दीपक बाली द्वारा दलगत एवं जातिगत भावना से ऊपर उठकर सभी वार्डों के किए जा रहे चहुमुखी विकास से जनता में पार्षदों का भी सम्मान बढा है और अब जनता महापौर के साथ-साथ पार्षदों के प्रयासों की भी प्रशंसा कर रही है। अपने इसी सम्मान से प्रेरित होकर आज यहां नगर निगम सभागार में सभी पार्षदों ने महापौर दीपक बाली की कार्य शैली से खुश होकर नगर निगम सभागार में अभिनंदन समारोह आयोजित कर महापौर का शानदार स्वागत किया और शहर के चौमुखी विकास में उनकी दूरदर्शी सोच की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा कराए जा रहे हैं विकास कार्यों की दिल खोल कर सराहाना की। नेता प्रतिपक्ष राशिद फारूकी ने कहा कि आज शहर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे दौड़ रहा है और वह समय दूर नहीं जब एक ही साल में बदला हुआ काशीपुर नजर आएगा। हम महापौर के आभारी हैं कि उन्होंने इतनी तेजी से सभी को साथ लेकर काशीपुर को विकास के मार्ग पर दौड़ाया है। पार्षद एवं कार्यक्रम संचालक अब्दुल कादिर ने कहा कि महापौर दीपक बाली की कार्यशैली की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उन्होंने और राशिद फारुकी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल में ऐसा जननेता महापौर नहीं देखा। पार्षदों ने स्मृति चिन्ह देकर एवं फूलमालाएं पहनाकर महापौर का स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर दीपक वाली ने कहा कि पार्षद पार्षद नहीं बल्कि मेयर है। वह खुद मेयर समझ कर अपने क्षेत्र का काम करें। मैं उनके साथ खड़ा हूं और पैसे की कोई कमी नहीं आने दूंगा। मैं जो बात कहता हूं उस बात को पूरी करके दिखाता हूं। इस कार्यक्रम के प्रणेता पार्षद बीना नेगी के पति और भाजपा नेता प्रकाश नेगी भी रहे। इस अवसर पर पार्षद बीना नेगी, अनीता कांबोज, दीपा पाठक, अंजना गुंजन प्रजापति, सुरेश सैनी, पुष्कर बिष्ट, वैशाली गुप्ता, घनश्याम सैनी, अनूप सिंह, सीमा सागर, प्रिंस बाली, मयंक मेहता, मोहम्मद मोनिष आशी, अरशद भाई, सतीश कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद शरीफ, रवि प्रजापति, संदीप सिंह मोनू, शाह आलम, सरफराज सैफी, हनीफ गुड्डू, अरशद, रियाज, विजय बॉबी, कुलदीप शर्मा, अर्बन बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन उर्फ बोकी, चौधरी समरपाल सिंह आदि समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment