प्रतापपुर 28 से भाजपा समर्थित बीना आर्य जिला पंचायत सदस्य पद की प्रबल दावेदार, बोलीं- “जनता ने मौका दिया तो बदल दूंगी हर गांव की तस्वीर”

पंचायत चुनाव को लेकर अब घमासान तेज होने लगा है, हालांकि अभी तक चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हो सके हैं, प्रत्याशी चुनाव चिन्ह की बाट जोह रहे हैं, लेकिन अपने-अपने क्षेत्र में सभी प्रत्याशी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं और जोड़-तोड़ भी शुरू हो गया है।इसी क्रम में प्रतापपुर 28 से जिला पंचायत सदस्य के लिए समाजसेवी, ईमानदार और कर्मठ महिला श्रीमती बीना आर्य पत्नी हुकुमचंद चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है। बता दें कि यह सीट लगभग 15 ग्राम सभाओं को समेटे हुए है और इसमें करीब 25,000 मतदाता हैं।श्रीमती बीना आर्य के पति हुकुमचंद पेशे से किसान हैं और उनका परिवार समाजसेवा को सर्वोपरि मानता है।मीडिया से रूबरू होते हुए श्रीमती बीना आर्य ने कहा कि यदि जनता ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य चुना तो वह अपने क्षेत्र के सभी गांवों की दशा और दिशा बदलने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगी।उनका वादा है कि राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, बारात घर, पंचायत भवन, जलभराव, कूड़ा निस्तारण जैसी सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराया जाएगा।उन्होंने जनता से अपील की है कि इस बार वह उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं, क्योंकि उनका उद्देश्य क्षेत्र के हर नागरिक को वह सुविधाएं देना है जिसकी उन्होंने केवल कल्पना की है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment