सम्मानित ग्राम वासियों का आशीर्वाद मिला तो लक्ष्मीपुर लच्छी ग्राम पंचायत का करूंगा विकास: वीरजोत सिंह ग्रेवाल

काशीपुर। काशीपुर के ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर लच्छी से ग्राम प्रधान पद के लिए वीरजोत सिंह ग्रेवाल पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह ग्रेवाल जो की एक शिक्षित, कर्मठ, इमानदार, व्यक्तित्व के धनी है। वीरजोत सिंह ग्रेवाल एक सफल किसान भी है और उन्होंने पूर्व में छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था। इस ग्राम पंचायत में लगभग 909 वोट है और यह सामान्य सीट है। यहां बता दें कि वीरजोत सिंह ग्रेवाल एक युवा व्यक्ति हैं और अपने गांव के विकास को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। उन्होंने बताया कि वह चाहते हैं हमारा ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर लच्छी एक नए स्वरूप के लिए जाना जाए। उन्होंने कहा कि सौभाग्य की बात है कि हमारा गांव उस रोड पर स्थित है जहां से देश-विदेश के लोग से यहां होकर गुजरते हैं। उन्होंने कहा कि गांव में कई अनियमितताएं हैं जिसको वह पूरा करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह जनता के सहयोग से ग्राम प्रधान बनते हैं तो उनकी सबसे पहली प्राथमिकता गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने की होगी। उन्होंने कहा कि आज वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, बारात घर, पंचायत भवन, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा को बेहतर बनाने का प्रयास, कूड़ा निस्तारण को लेकर योजना, एंबुलेंस सुविधा और अन्य कामों को वह धरातल पर लाने का प्रयास करेंगे। ग्राम वासी इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं उनके लिए गांव में ही एक सीएससी सेंटर खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमारा कोई भी गांव वासी उपरोक्त चीजों के लिए इधर-उधर ने भटके इसको लेकर पूर्ण तरीके से प्रयासरत है। अगर जनता ने उन्हें इस बार ग्राम प्रधान बनाया तो वह गांव की कायाकल्प करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं वह ग्राम वासियों तक नहीं पहुंच पाती उनका प्रयास रहेगा की सरकार की योजनाओं का लाभ हर एक ग्रामवासी तक पहचाने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि हर एक ग्रामवासी को ग्राम प्रधान से अपेक्षाएं होती है उनकी हर एक अपेक्षाओं पर खडा उतरने का प्रयास करूंगा। उनकी अपेक्षाओं पर खडा उतरने के लिए विकास कार्य धरातल पर लाने का भी प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि हर एक ग्राम वासी को उनका हक जरूर दिलाऊंगा। उन्होंने सम्मानित ग्राम वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन किया है कि वह एक बार अपने बेटे भाई को ग्राम प्रधान बना कर देखें, उनको निराशा नहीं मिलेगी । ग्राम वासियों के हर सुख दुख में मैं हमेशा खड़ा मिलूंगा। उन्होंने कहा कि मैं एक शिक्षित व्यक्ति हूं और शिक्षित व्यक्ति ही गांव का विकास कर सकता है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment