उत्तराखंड में त्रिस्तरीय चुनाव अब धीरे-धीरे रोमांचक होते जा रहे है। जैसे-जैसे पंचायत चुनाव की तारीख मतदान की ओर बढ़ रही है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपने क्षेत्र में ग्रामीणों को रिझाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इस समय प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार तेज कर दिए है, यहां बता दे की चाहे वह जिला पंचायत चुनाव हो, ग्राम प्रधान चुनाव हो, या फिर बीडीसी मेंबर का चुनाव हो सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रहे हैं, लेकिन जनता जनार्दन इस बार किसको चुनती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन इस बार जनता जनार्दन मन बना चुकी है की पूर्व प्रधान हो या क्षेत्र पंचायत सदस्य हो या फिर जिला पंचायत सदस्य जिस भी व्यक्ति ने अपने क्षेत्र में काम नहीं कराया उसको जनता इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारा जवाब देगी, ऐसा जनता का कहना है। इसी क्रम में जब हमारी टीम ने ग्राम पंचायत मिक्सरवाला जसपुर पहुंची और ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने कहा कि इस बार यहां की जनता उसी को वोट देगी जो गांव का विकास कर सके, इसी क्रम में जब हमारी टीम ने ग्राम पंचायत मिस्सरवाला से ग्राम प्रधान के पद पर खड़ी शिक्षित बीए पास पूर्व प्रधान शेर अली की पुत्रवधू शबाना परवीन से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम पंचायत मिस्सरवाला ओबीसी महिला आरक्षित सीट है और यहां पर लगभग 2754 वोट है। उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हमारे गांव में बिजली, पानी, सड़के, नालियां, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, बारात घर, पंचायत भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, और कूड़ा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। पूर्व प्रधान शेर अली ने बताया कि उनकी पुत्रवधू शाहाना परवीन पत्नी शाने आलम ग्रेजुएट है और जनता का दुख दर्द भली भांति जानती है। अगर गांव की भोली भाली जनता ने मेरी पुत्रवधू शबाना परवीन पर विश्वास जताया और मेरी पुत्रवधू शबाना परवीन मिस्सरवाला जसपुर से ग्राम प्रधान बनती हे तो इन सारी समस्याओं का निस्तारण अवश्य करेगी और जितनी भी सरकार की योजनाएं हैं उन योजनाओं का लाभ अपने ग्राम वासियों को दिलाने का प्रयास करेगी । प्रधान पद प्रत्याशी के ससुर पूर्व प्रधान शेर अली ने ग्राम वासियों से अपील की है कि वह आने वाली 28 जुलाई को अनानास के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर शबाना परवीन को भारी बहुमत से विजय बनाएं। शबाना परवीन की विजय गांव वालों की विजय होगी। उन्होंने कहा कि गांव को स्वच्छ और सुंदर वातावरण देते हुए विकास की गंगा मेरी पुत्रवधू शबाना परवीन अवश्य बहाएगी। यहां बता दे की पूर्व प्रधान शेर अली 2008 से 2014 तक इस गांव के प्रधान का नेतृत्व कर चुके हैं और उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत मिस्सरवाला में काफी कार्य कराए गए थे जिसको आज भी यहां के ग्रामीण याद करते है। यहां यह भी बता दे की श्रीमती शबाना परवीन वर्ष 2019 में भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ी थी और किसी कारणवश वह मोहम्मद आसिफ से 65 वोटो से पराजित हो गई थी, लेकिन इस बार जनता ने मन बना लिया है कि शेर अली की पुत्रवधू शबाना परवीन जैसी प्रधान उनको और कोई नहीं मिल सकता इसलिए उनका यहां पर काफी जोर देखा जा रहा है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263