अब उत्तराखंड में त्रिस्तरीय चुनाव मतदान की तारीख सन निकट है, इसी को लेकर ग्राम कुंडेश्वरी में प्रधान पद के उम्मीदवारों में एक हलचल सी पैदा हो गई है। यूं तो आधा दर्जन लोगों ने प्रधान पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, परंतु जाने माने चौधरी गोविंद सिंह परिवार से यश चौधरी की पत्नी पायल चौधरी के मैदान में उतरने से यहां हलचल सी मच गई है । हर तरफ पायल चौधरी पायल चौधरी का नाम जपा जा रहा है और पायल चौधरी को समर्थन देने वालों का का दौर जारी है। आज भी उनके निवास स्थान पर हाजी मोहम्मद हाशिम ने अपने सैकड़ो मुस्लिम समर्थक के साथ पायल चौधरी को अपना पूर्ण समर्थन दिया है। इसी के साथ ही अन्य लोगों ने भी उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनको अपना भरपूर समर्थन देते हुए उनकी जीत को निश्चित जीत बताया । समर्थन देने वालों में राजेंद्र प्रसाद बरमोला, हैप्पी बिष्ट, पवन नेगी , श्री सुरेंद्र तेवतिया , गुल्लू भैया, मनोज रावत, कुबेर सिंह बिष्ट, सोनू चौधरी , भूपेश भाई, हिमांशु नौगाई, विकास गोसाई, योगेंद्र, सोनू चौधरी, सभी लोगों ने आज सुबह पायल चौधरी को समर्थन दिया है इन लोगों के समर्थन से यहां अन्य प्रत्याशियों में एक घबराहट सी पैदा हो गई है । यहां बता दे की पायल चौधरी के पति यश चौधरी एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं और एक सफल किसान भी है और राजनीतिक अनुभव उनमें कूट-कूट कर भरा है लगभग 5300 वोट वाली इस सीट पर 30 और 70 का रेशियो देखा जा रहा है 70 पर पायल चौधरी दिखाई दे रही हैं और 30 पर अन्य प्रत्याशी यहां बता दें ग्राम कुंडेश्वरी के विकास में चौधरी गोविंद सिंह के परिवार का विशेष योगदान रहा है स्वर्गीय चौधरी गोविंद सिंह लगभग 40 साल तक यहां प्रधान पद पर आसीन रहे उन्हीं के परपोते यश चौधरी ने इस बार चुनावी मैदान में अपनी पत्नी पायल चौधरी को उतारा है, ज्ञात रहे कि इस बार यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है, पत्रकार वार्ता में पायल चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से कुंडेश्वरी क्षेत्र विकास की बाह टोह हो रहा है इस क्षेत्र में अभी जहां-तहा कूड़े के ढेर दिखाई देते हैं, कूड़ा निस्तारण की कोई भी योजना इस क्षेत्र में लागू नहीं हो पाई है,पायल चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कूड़ा निस्तारण को लेकर उनकी योजना है कि अगर मैं प्रधान बनती हूं तो प्रत्येक घर में डस्टबिन रखवाई जाएगी और डोर टू डोर जाकर उस कूड़े को ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से उठाया जाएगा, पायल चौधरी ने कहां की यहां नालियों में सफाई व्यवस्था तली झाड़ कराई जाएगी, सड़कों का जाल ग्रामीण क्षेत्र में बिछाया जाएगा, बुजुर्गों के लिए 60 साला पेंशन की व्यवस्था की जाएगी, राशन कार्ड में हो रही गड़बड़ी को भी ठीक करा कर पात्र लोगों को उसकी सुविधा दी जाएगी, बरसाती मौसम आने पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है उसको लेकर योजना तैयार की जाएगी वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, जैसी योजनाओं को जनप्रतिनिधि क्रियान्वित नहीं कर पाए हैं इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में बारात घर की विशेष आवश्यकता है यदि सम्मानित जनता ने उन्हें प्रधान पद पर सुशोभित किया तो वह क्षेत्र की हर छोटी से छोटी और बड़ी समस्याओं पर गहनता से कार्य करेंगे। पायल चौधरी ने यह भी कहा की क्षेत्र में बहुत सारी गलियों एवं सड़कों का निर्माण होना बाकी है पथ प्रकाश एवं विद्युत लाइन का बिछाना शेष है इन सभी समस्याओं के साथ-साथ जनता दरबार लगाकर मतदाताओं के अनुरूप हर समस्या का समाधान किया जाएगा। जनता के बीच ही यश चौधरी एवं पायल चौधरी की छवि एक ईमानदार व्यक्तित्व के रूप में देखी जा रही है। वहीं पायल चौधरी के पति यश चौधरी ने कहा कि किसान इंटर कॉलेज के मैदान को खेल मैदान बनाने के लिए लगभग डेढ़ सौ विद्यार्थियों ने उन्हें अपना समर्थन देते हुए कहा है कि किसान इंटर कॉलेज के मैदान को खेल मैदान बनाया जाए, इसको लेकर यश चौधरी ने समस्त छात्रों को आश्वस्त किया है कि जल्द ही किसान इंटर कॉलेज के मैदान को खेल मैदान बनाने का उनका सपना पूर्ण होगा और जल्द ही इसमें खेल प्रारंभ किया जाएगा। मतदाताओं को विश्वास है यदि पायल चौधरी प्रधान पद पर नियुक्त होती हैं तो इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास आवश्यक होगा। अंत में पायल चौधरी ने कुंडेश्वरी ग्राम की सम्मानित जनता से अपील की है कि वह आने वाली 28 जुलाई को अनानास के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर मुझे विजय बनाएं मेरी विजय समस्त ग्राम वासियों की विजय होगी और गांव का समग्र विकास होगा ऐसा पायल चौधरी का कहना है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263