जमीन स्वामी ने की पुलिस से शिकायतकाशीपुर। प्रॉपर्टी डीलर समेत चार लोगों पर भूमि का गेट और खेत में लगे यूकेलिफ्रिटस के पौधे तोड़कर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाते हुए एक दंपत्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के मौहल्ला महेशपुरा में हनुमान मंदिर के समीप रहने वाले अफजल बेग व शहनाज बेगम ने कुंडा थाना पुलिस में तहरीर सौंपकर बताया कि उसकी ग्राम सरवरखेड़ा में भूमि है। इस भूमि पर उन लोगों ने चाहरदीवारी व कमरा बनाकर शेष भूमि पर यूकेलिप्टिस की पौध लगा रखी है। आरोप है कि पिछले कुछ समय से एक प्रॉपर्टी डीलर व तीन अन्य लोग उनकी भूमि पर जबरन कब्जा करने व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बताया कि मामले में सिविल जज (जूडि) की अदालत में इन लोगों के खिलाफ वाद दायर किया हुआ है। अदालत ने 7 जुलाई को इन लोगों के विरुद्ध स्थगन आदेश पारित किया हुआ है। इसके बावजूद आरोपियों ने उनकी भूमि पर बनी चाहरदीवारी व गेट को जेसीबी से ध्वस्त कर यूकेलिप्टिस की पौध को तहस-नहस कर दिया। विरोध करने पर अभद्रता की। कुंडा थाना प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263