काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रांगण में कारगिल दिवस पर छोई रामनगर से बतौर मुख्य अतिथि पधारे राष्ट्रपति द्वारा दो बार सेना मेडल प्राप्त कैप्टन बहादुर सिंह ने 1999 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कैप्टन श्री सिंह ने बताया कि जब वह दराज सेक्टर पर आक्रमण करने जा रहे थे,उस दौरान दोनों ओर से बम के गोले बरसाए जा रहे थे। तो दुश्मन का एक गोला उनके नजदीक से गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। साथ ही वह काफी ऊंचाई से रगड़ खाते हुए नीचे गिर गये। जिसमें उनकी चार तथा पांच नंबर की पसलियां टूट गई थीं। यह घटना 24 जुलाई की थी, उसके बाद घायल कैप्टन श्री सिंह को सेना के हैलीकॉप्टर द्वारा सेना के हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया गया। उन्होंने बताया कि दो माह बाद ठीक होने पर मुझे आपरेशन रक्षक में शामिल किया गया जिसमें मैंने तीन आंतकवादी मार गिराए थे। जिसके लिए मुझे पहला सेना मेडल राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया। दूसरा सेना मेडल राष्ट्रपति द्वारा तब प्राप्त हुआ जब मैंने पांच आंतकवादी मार गिराए थे। इस प्रकार दो बार सेना मेडल वीरता से मुझे राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। कैप्टन बहादुर सिंह संयुक्त राष्ट्र मिशन संघ के अंतर्गत इथोपिया में शांति सेना के रूप में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इस अवसर पर उन्होंने एनसीसी कैंडिडेट्स समेत छात्रों से सेना के प्रति आदर भाव रखने तथा सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता तथा एनसीसी अधिकारी मेजर मुनीशकांत शर्मा ने कैप्टन श्री सिंह को पुष्प गुच्छ तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, विजय पाल सिंह चौहान, पंकज कुमार अग्रवाल, रणधीर सिंह, कौशलेश गुप्ता, बलजीत सिंह, कपिल भारद्वाज, रमेश कुमार चौधरी, नवनीत सिंह पाण्डेय, कल्पना नौडियाल, पूनम चंयाल, एकता अग्रवाल समेत शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263