रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर, गूलरभोज समेत कई क्षेत्रों में हाल ही में रात के समय उड़ते ड्रोन देखे जाने से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय निवासियों को आशंका है कि इन ड्रोन के जरिए चोरी या किसी अन्य आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया जा सकता है।इस संबंध में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) मणिकांत मिश्रा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि ड्रोन से जुड़ी चोरी या किसी आपराधिक घटना की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने ऐसी खबरों को निराधार और अफवाह बताया है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही उसे फैलाएं।SSP मणिकांत मिश्रा ने सख्त चेतावनी दी है कि यदि कोई भी ड्रोन बिना अनुमति के उड़ता पाया गया, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित व्यक्ति पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। साथ ही, नागरिकों से आग्रह किया गया है कि अगर कहीं भी कोई संदिग्ध ड्रोन या गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।पुलिस प्रशासन ने यह भी कहा कि जन सहयोग से ही शांति व्यवस्था बनाए रखना संभव है, इसलिए किसी भी असत्य सूचना को साझा न करें और जागरूक नागरिक की भूमिका निभाएं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263