राज्य में बाघों की नई गणना की तैयारी शुरू, पिछली रिपोर्ट में 560 बाघों का हुआ था जिक्र

उत्तराखंड में बाघों की संख्या को लेकर एक बार फिर से गणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। “स्टेटस ऑफ टाइगर्स, को-प्रीडेटर्स एंड प्रे इन इंडिया – 2022” नामक रिपोर्ट में राज्य में 560 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी, जो कि एक सकारात्मक संकेत था। अब इस रिपोर्ट के बाद अगली रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।इस कार्य को वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (WII) के माध्यम से अंजाम दिया जाना है। हाल ही में इस संबंध में संस्थान स्तर पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी प्रक्रिया को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई।कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि इस कार्यशाला में वन विभाग से कैमरा ट्रैप, निगरानी पद्धतियों और डेटा संग्रहण के तौर-तरीकों के बारे में जानकारी मांगी गई। साथ ही, बाघों की गिनती से जुड़ी तकनीकी और फील्ड स्तर की ट्रेनिंग पर भी विचार किया गया।बाघों की गणना में कैमरा ट्रैपिंग तकनीक, ट्रैकिंग और प्रे-बेस डेटा का महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। नई रिपोर्ट में न केवल बाघों की संख्या पर फोकस होगा, बल्कि उनके साथ रहने वाले अन्य सह-शिकारी (co-predators) और शिकार प्रजातियों की स्थिति का भी आंकलन किया जाएगा।वन विभाग इस बार पहले से बेहतर समन्वय और सटीक आंकड़ों के साथ इस रिपोर्ट को तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है। आगामी महीनों में मैदान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि आंकड़े वैज्ञानिक और भरोसेमंद हों।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment