उत्तराखंड में धर्मांतरण पर रोक लगाने के लिए धामी सरकार अब और सख्ती बरतेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए कि राज्य की डेमोग्राफी को बदलने की किसी भी कोशिश को कड़ा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न केवल सीमांत प्रदेश है बल्कि सनातन संस्कृति की पवित्र भूमि भी है, इसलिए यहां धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पुलिस को ऐसे मामलों में सतर्क रहने और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने को कहा है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्णय लिया गया है, जो राज्य में धर्मांतरण से जुड़े मामलों की निगरानी और जांच करेगी, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263