उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ गया है और आने वाले दिनों में प्रदेश को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा सोमवार को जारी ताज़ा पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों के कुछ क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिसके चलते इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है, जिसके मद्देनज़र येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने लोगों को विशेष सावधानी बरतने, नदियों-नालों से दूरी बनाए रखने और आवश्यक ना हो तो यात्रा से परहेज़ करने की सलाह दी है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले कुछ दिनों तक, विशेष रूप से दो अगस्त तक, पूरे प्रदेश में बारिश की तीव्रता बनी रहने की संभावना है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन, सड़क अवरोध, निचले क्षेत्रों में जलभराव और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसे हालात भी बन सकते हैं। प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263