नई दिल्ली। अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए सुनहरा अवसर आया है। देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने वर्ष 2025 के लिए बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। बैंक ने विभिन्न तकनीकी और प्रबंधकीय पदों पर कुल 330 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 19 अगस्त 2025 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती अभियान के तहत असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, सीनियर मैनेजर, और साइबर सिक्योरिटी जैसे विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। तकनीकी विशेषज्ञता की मांग को ध्यान में रखते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस बार साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता भी पदानुसार तय की गई है। अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी या संबंधित विषयों में बीई, बीटेक, एमई, एमटेक या एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है। कुछ पदों पर पूर्व अनुभव और विशेष तकनीकी दक्षता अनिवार्य रूप से मांगी गई है।आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC-Non Creamy Layer) को 3 वर्ष तथा दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष तक की छूट प्राप्त होगी।एप्लीकेशन फीस भी श्रेणीनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹850 का शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹175 निर्धारित किया गया है।चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। बैंक द्वारा पात्रता और अनुभव की जांच के आधार पर उपयुक्त अभ्यर्थियों की छंटनी की जाएगी और उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।बैंक ऑफ बड़ौदा की यह भर्ती अभियान न सिर्फ युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, बल्कि यह उन पेशेवरों के लिए भी एक मंच है जो तकनीकी कौशल और अनुभव के दम पर एक अग्रणी बैंकिंग संस्था में प्रतिष्ठित पदों पर कार्य करना चाहते हैं। यदि आप भी भारत के अग्रणी सार्वजनिक बैंक के साथ जुड़कर अपने भविष्य को सुरक्षित और उज्जवल बनाना चाहते हैं, तो देर न करें – अभी आवेदन करें और इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263