केजीसीसीआई काशीपुर चेम्बर हाउस में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की योजनाओं के बारे में जानकारी देने हेतु एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रीजनल पीएफ कमिश्नर-। कुमायूँ रेंज, सिद्धार्थ सिंह थे। मंच पर केजीसीसीआई अध्यक्ष पवन अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार मिड्ढा, महासचिव नितिन अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अंकित बंसल उपस्थित रहे। संचालन केजीसीसीआई के महासचिव नितिन अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए केजीसीसीआई अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि ‘निधि आपके निकट’ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की एक परिणामोन्मुखी पहल है, जिसके माध्यम से सरकार रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए सार्थक प्रयास कर रही है। यह सेमिनार विशेष रूप से रोजगार से संबंधित विषयों पर केंद्रित है, जिसमें मुख्य रूप से ई-एल-आई- योजना की जानकारी साझा की जाएगी। यह 1 लाख करोड़ रूपये की महत्वाकांक्षी योजना है। केजीसीसीआई के महासचिव नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे लिए एक सुनहरा अवसर है, जिसमें हमें रीजनल पीएफ कमिश्नर। कुमायूँ रेंज सिद्धार्थ सिंह से सीधे संवाद करने और भविष्य निधि संगठन की योजनाओं, पहल एवं अनुपालनों की जानकारी प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद ईपीएफओ अधिकारी तरुण त्रिपाठी द्वारा स्लाइड प्रेजेंटेशन के माध्यम से महत्वपूर्ण बिंदुओं को विस्तारपूर्वक समझाया गया, जिसमें ‘निधि आपके निकट’ पहल की रूपरेखा, ई-एल-आई- योजना के लाभ एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया, ईपीएफओ की नई डिजिटल पहल, केवाईसी अनुपालन और नामांकन की अनिवार्यता, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों हेतु प्रिंसिपल एम्प्लॉयर्स की जवाबदेही, कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं के लिए शिकायत निवारण प्रणाली शामिल है। इस अवसर पर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त सिद्धार्थ सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की जानकारी दी और बताया कि यह योजना 1 अगस्त, 2025 से लागू की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 31 जुलाई इस योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि है। इसके बाद पंजीकरण करने पर योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्यमियों एवं उद्योग प्रतिनिधियों से अपील की कि वे ईपीएफओ पोर्टल पर जाकर तत्काल पंजीकरण सुनिश्चित करें, ताकि वे इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाएं। सभी प्रतिभागियों द्वारा इस कार्यक्रम की अत्यंत सराहना की गई। इस अवसर पर केजीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार जिंदल, केजीसीसीआई के पंतनगर जोनल चेयरमैन अनूप कुमार सिंह, एचआर सब-कमेटी चेयरमैन संजीव तोमर, भास्कर शर्मा, विकास सिंह, विकास अग्रवाल, प्रवीन कुमार, बीएस सहरावत, शुभांगी दूबे, श्याम सिंह, पूजा, पीयूष रस्तोगी, मो- नारि अहमद, विक्रम सिंह, विनय मिश्रा, डीके वर्मा, सुरेन्द्र सिंह राणा, सुनील कुमार, संजय शर्मा, अतुल कुमार मिश्रा, आकाश गुप्ता, रमेश शर्मा, अरविन्द कुमार, विवेक कुमार, रोहित सिंह, भूपेन्दर सिंह, आरसी पाण्डे, पीयूष चौहान, सुऽप्रीत सिंह, अलीम ऽुसरो, संजय कुमार, मनीष कुमार, गंगा सरन, अर्पित सिंघल, सीए पुष्कर अग्रवाल, एकडवोकेट सहजाद लौहार, मनोज घोष, निकुंज सिंघल, रितेश अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल, नरेन्द्र कुमार, संजीव शर्मा, उज्जवल मेहरोत्रा, कमलेश सिंह, पीके गुप्ता एवं अन्य अनेक उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263